{भाव निर्झर }
कितना भोला कितना सादा ;देखिये पंजाब है .
कटता आया बंटता आया ,देखिये पंजाब है.
भोलेपन की इंतिहा है ,सोच के देखे कोई ;
लीडरों की घर की मुर्गी ,देखिये पंजाब है.
अन्नदाता देस क़ा खुद फांकता सल्फास है
डालरों की धौंस सहता ,देखिये पंजाब है..
फिल्म टी वी में दिखे जो हर चरित्र मसखरा
उनमें पागल दिखने वाला ;देखिये पंजाब है.;
इन शहीदों की कभी लिखे अगर कोई किताब
हर जगह पंजाबियों क़ा सर्वाधिक अनुपात है .
नाम आज़ादी क़ा ले के जब कटा ये देश था .
घाव खाए बांगला ने ;या मरा पंजाब है .
बाँट डाला हो सियासत ने ,भले इसको स्वार्थ के लिए ;
वाहगा सीमा के दोनों जानिब ;धडकता पंजाब है .
दीप जीरवी
--
deepzirvi
9815524600
http://chitravli.blogspot.com/
http://www.facebook.com/deep.zirvi.5
कितना भोला कितना सादा ;देखिये पंजाब है .
कटता आया बंटता आया ,देखिये पंजाब है.
भोलेपन की इंतिहा है ,सोच के देखे कोई ;
लीडरों की घर की मुर्गी ,देखिये पंजाब है.
अन्नदाता देस क़ा खुद फांकता सल्फास है
डालरों की धौंस सहता ,देखिये पंजाब है..
फिल्म टी वी में दिखे जो हर चरित्र मसखरा
उनमें पागल दिखने वाला ;देखिये पंजाब है.;
इन शहीदों की कभी लिखे अगर कोई किताब
हर जगह पंजाबियों क़ा सर्वाधिक अनुपात है .
नाम आज़ादी क़ा ले के जब कटा ये देश था .
घाव खाए बांगला ने ;या मरा पंजाब है .
बाँट डाला हो सियासत ने ,भले इसको स्वार्थ के लिए ;
वाहगा सीमा के दोनों जानिब ;धडकता पंजाब है .
दीप जीरवी
--
deepzirvi
9815524600
http://chitravli.blogspot.com/
http://www.facebook.com/deep.zirvi.5
---
Sent via Epic Browser
---
Sent via Epic Browser
No comments:
Post a Comment