आपको देखा है अक्सर ख्वाब में
हो गया है इश्क हम को ख्वाब से .
ढूंढ के देखा है मैं ने ये जहाँ ;
न मिला कोई भी बेहतर आप से .
आप का जलवा नुमाया ख्वाब में ,
बज उठे मेरे बदन में राग रे .
महकते ख्वाबों से माँगा आपको ;
आप के ख्वाबों को माँगा आप से .
मरमरी बाहें गले में डाल के ;
मैं तुम्हारी हूँ कहा था ख्वाब में .
रेशमी जुल्फें स्याह तेरी खिली ;
देख ख्वाबों में ;गया जी हाथ से .
'मेरे सीने सर तुम्हारा' ,पर ये ख्वाब
हो गयी मुझको मुहब्बत आप से .
मेरे हाथों में था चेहरा फूल सा ;
थामा मैं ने अक्सर थामा ख्वाब में
दीप जीरवी
हो गया है इश्क हम को ख्वाब से .
ढूंढ के देखा है मैं ने ये जहाँ ;
न मिला कोई भी बेहतर आप से .
आप का जलवा नुमाया ख्वाब में ,
बज उठे मेरे बदन में राग रे .
महकते ख्वाबों से माँगा आपको ;
आप के ख्वाबों को माँगा आप से .
मरमरी बाहें गले में डाल के ;
मैं तुम्हारी हूँ कहा था ख्वाब में .
रेशमी जुल्फें स्याह तेरी खिली ;
देख ख्वाबों में ;गया जी हाथ से .
'मेरे सीने सर तुम्हारा' ,पर ये ख्वाब
हो गयी मुझको मुहब्बत आप से .
मेरे हाथों में था चेहरा फूल सा ;
थामा मैं ने अक्सर थामा ख्वाब में
दीप जीरवी
No comments:
Post a Comment