प्यार अदा है प्यार वफा है
प्यार इबादत प्यार खुदा है
प्यार था तब भी ,जब न थे हम
हम न हों गे , प्यार रहे गा
प्यार है मोहन प्यार मीरा है ;
राधा रुक्मण की पीरा है .
प्यार से बढ़ कर हुआ न होगा ;
हर बन्धन से प्यार बड़ा है .
ताज तराशे , चित्र बनाए ;
गीत-गजल में प्यार जिया है
दीप ज़िर्वी
--
deepzirvi
9815524600
http://chitravli.blogspot.com/
http://www.facebook.com/deep.zirvi.5
No comments:
Post a Comment